औरैया -पुलिस को थाना फफूंद क्षेत्र में 13.01.2021 को हुई महिला की हत्या की घटना का सफल अनवारण करते हुए प्रयोग की गई ईंट सहित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री कमलेश नरायन पाण्डेय के नेतृत्व में थाना फफूंद पुलिस ने फफूंद थाना क्षेत्र में 13.01.2021 को हुई शौच को निकली महिला की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अवैध संबंधों की बात स्वीकारते हुए मृतका द्वारा 100000 रुपयों की मांग के बाद हत्या करना बताया है
इस सम्बन्ध में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 13.01.2021 को थाना फफूंद पुलिस को थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर में बनी झोपड़ी में एक महिला के मृत पाये जाने की सूचना दी गई। सूचना के आधार पर तत्काल उच्चाधिकारियों एवं थाना फफूंद पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया गया था। जिसके उपरांत तत्काल थाना फफूंद पर मु.अ.सं. 20/21 धारा 302 IPC व 3(2)5 Sc/St Act बनाम दलवीर सिंह पुत्र छोटे सिंह निवासी लालपुर थाना फफूंद जनपद अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त हत्या की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा तत्काल घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर थानाध्यक्ष थाना फफूंद को घटना का सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। जिसके संबंध में थाना फफूंद पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही थी इसी क्रम में दिनांक 15.01.2021 शाम को चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दिनांक 13.01.2021 को हुई महिला हत्या की घटना से संबंधित वांछित अभियुक्त नई बनी आरटीओ ऑफिस बिल्डिंग ककोर मुख्यालय के अन्दर मौजूद है पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक घेराबन्दी करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस द्वारा हत्या के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अभियुक्त दलवीर सिंह और मृतिका सरिता पत्नी अरविन्द कुमार उर्फ लालमन दोहरे निवासी लालपुर थाना फफूंद से 10 वर्षो से अवैध सम्बन्ध थे। मृतिका द्वारा अभियुक्त दलबीर से एक लाख की मांग की जा रही थी जिसे वह मना कर रहा था इस कारण से आवेश में आकर मृतिका द्वारा अभियुक्त दलबीर के चेहरे पर घूंसा मार दिया, जिससे आवेश में आकर अभियुक्त दलबीर ने पास पड़ी ईंट से वार कर दिया जिससे सरिता की मौत हो गई और वह शव को वहीं छोडकर भाग गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्तआलाकत्ल (ईंट), अभियुक्त का रक्त रंजित कपड़ा भी बरामद कर लिया है

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *