यूपी गेट बॉर्डर पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश और हरियाणा की 84 खाप की पंचायत होगी। इसे लेकर यूपी गेट पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीते 18 दिनों से बॉर्डर पर जमे किसान नेता सर्व खाप पंचायत के आयोजन को बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। दरअसल, मुजफ्फनरगर में 14 दिसंबर को हुई खाप पंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के मुखिया नरेश टिकैत की मौजूदगी में फैसला लिया गया था कि सर्व खाप पंचायत यूपी गेट पर होगी।

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी इसमें भाग लेंगे। सोरम खाप में सर्वसम्मति से निर्णय लिया जा चुका है कि किसानों के आंदोलन को सर्वखाप का पूरा समर्थन है और कृषि कानून की वापसी तक आंदोलन जारी रहने तक किसान डटे रहेंगे। पूरे उत्तर प्रदेश और हरियाणा से दिल्ली की सीमाओं पर जमे किसानों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी। प्रत्येक माह की 17 तारीख को सिसौली स्थित भाकियू मुख्यालय में होने वाली मासिक पंचायत भी यूपी गेट धरनास्थल पर ही आयोजित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here