बागपत : वेल्डिंग की दुकान मे नक़ाब लगाकर दुकान मे चोरी

खेकडा़ मे चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है आये दिन हो रही है चोरी, दरअसल मामाला थाना खेकडा क्षेत्र का है रविवार की रात निजामुद्दीन अपनी वेल्डिंग की दुकान बंद करके अपने घर आ गया था जोकि मुबारिकपुर रेल्वे फाटक के पास है लेकिन सुबह आकर देखा तो दुकान के बराबर छत की सीढियों के पास नकब लगायी गयी थी
जिसके द्वारा उसकी दुकान से चार गलेंडर एक कटर मशीन पंद्रह हजार रुपये नगद चोर ले उड़े दुकान मालिक से पता चला है कि समान की क़ीमत पचास हजार रुपए बतायी जा रहीं हैं मौक्के पर पुलिस को सूचना दी गई तथा दुकान के मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोकी मे रिपोर्ट दर्ज करायी

  • सुमित शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here