Modinagar। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष का यंहा एक कार्यक्रम में पंहुचने पर मोदीनगर के अनेक अधिवक्ताओं ने जोरदार स्वागत किसा। इस दौरान उपाध्यक्ष ने अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा का संकल्प दोहराया।
रेलवे रोड स्थित अधिवकता सचिन माहेश्वरी के कार्यालय पर आहूत एक संछिप्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पंहुचे उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह का यंहा दर्जनों अधिवक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रदीप सिंह ने कहा कि वह अधिवक्ताओं के इस स्नेह को कभी भूला नही पायेंगे, और अपने दायित्वों के निर्वाह व अधिवक्ताओं के हितों के लिए हमेशा सजग रहकर कार्य करेेंगे। मौजूद अधिवक्ताओं ने कई समस्याओं पर भी उनसे चर्चा की। इस पर प्रदीप सिंह ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुये शीघ्र निस्तारण की बात कही है। इस अवसर पर अधिवक्ताओं में सुशील कुमार शर्मा, प्रियदीप शर्मा, अरूण वर्मा, सचिन माहेश्वरी, हेमंत तिवारी, गौरव शर्मा, उपेन्द्र शर्मा, जीतपाल शिशोदिया, विकास शर्मा आदि मौजूद रहे।