Modinagar। डाॅ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में संघ लोक सेवा आयोग की एक अति महत्वपूर्ण परीक्षा नेशनल डिफेंस अकेडमी व नेवल अकेडमी के लिये सम्पन्न हुई।
परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न कराई गई व परीक्षा के लिए कॉलेज में दो ब्लॉक बनाए गए थे। ब्लॉक में 384 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 203 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे तथा दूसरे ब्लाक में 281 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें 160 परीक्षार्थी उपस्थित रहे थे। मोदी कॉलेज के अलावा पीबीएएस इंटर कॉलेज में भी उपरोक्त परीक्षा संपन्न हुई। पीबीएएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्यामलाल ने बताया कि विद्यालय में 480 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से मात्र 259 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। मोदी कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चन्द अग्रवाल ने बताया कि इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए कॉलेज में दो ब्लॉक बनाए गए थे, 54 प्रतिशत परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में योगेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार, स्थानीय निरीक्षक अधिकारी के रूप में राकेश कुमार श्रीवास्तव व बलवंत सिंह उपस्थित रहे। सैक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। परीक्षा संपन्न कराने में परीक्षा प्रभारी अनीता चैहान, आरके सिंह, वाईसी शर्मा, प्रवीण जैनर, राजीव कुमार, गौरव त्यागी, राजीव सिंह, राजीव जांगिड़, अजय कुमार, सतीश, कोमल आदि का विशेष सहयोग रहा।