Modinagar |  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट-2023 पेश किया। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गये बजट पर शहर के लोगों, महिलाओं, उद्यमियों व व्यापारियों की प्रतिक्रिया ली। जिसके प्रमुख अंश आपके समक्ष प्रस्तुत किए गये है, आईयें जानते है केन्द्रीय बजट से क्या लाभ व क्या हानि होगी।
केन्द्रीय बजट-2023 शानदार, हर वर्ग होगा लाभांवित – डाॅ0 मंजू शिवाच
क्षेत्रीय विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि गरीब खाद्यान्न योजना 1 साल के लिए बढ़ाई गई हैं । 7 लाख की आय तक अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। बजट में घोषणा की गई कि इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोबाइल, खिलौने व देसी मोबाइल सस्ते होंगे। इससे आमजन तक इनकी पंहुच होगी। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि पैन अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा। बजट में घोषणा की गई कि इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोबाइल, खिलौने और देसी मोबाइल सस्ते होंगे। वहीं चिमनी, कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लेंस, सिगरेट सोना, चांदीए प्लैटिनम महंगा होगा। युवा उद्यमियों द्वारा कृषि, स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा।

अमृत काल का बजट है- भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल
भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट अमृत काल का बजट है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में अब भारत एक आधुनिक बुनियादी ढांचे के रूप में विकसित होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूरा करने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि इस बजट से समाज के हर वर्ग को लाभ पंहुचेंगा। यह गरीब, किसानों, दलितों, पिछड़ों, वंचितों, आर्थिक रूप से पिछड़े व मध्यम वर्ग को सशक्त व सक्षम बनाने वाला बजट है। यह बजट बच्चों की पढ़ाई, मध्यम वर्ग की कमाई एंव बुजुर्गों की भलाई पर बल देने वाला बजट है।
सभी वर्गों के सपनों को पूरा करेगा बजट- श्रीमती सुचेता सिंह
ब्लाॅक भोजपुर प्रमुख श्रीमती सुचेता सिंह कहती है कि बजट- 2023 सभी वर्गों के लिए लाभदायक है। उन्होंने कहा कि किसानों व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को इस बजट से काफी हद तक लाभ पंहुचेंगा।
मध्यम वर्ग को होगा लाभ- विनोद जाटव उर्फ वैशाली
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद जाटव उर्फ वैशाली कहते है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गये बजट से मध्यम वर्गीय लोगों को अधिक राहत दी गई है। सरकार से 7 लाख तक की आय को आयकर सीमा से मुक्त कर मध्यम वर्ग के लोगों को बढ़ी राहत देने का काम किया है। इससे आमजन में भारी खुशी का माहौल है। बजट की जितनी भी प्रशंसा की जायें वह कम है।
आगामी लोकसभा चुनावों पर केंद्रित है बजट- रमेश प्रजापति
सपा सरकार के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रमेश प्रजापित कहते है कि ये बजट केवल आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। बजट में गरीब लोगों के लिए और महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कुछ भी नहीं है।
अमृतकाल के प्रथम बजट में मध्यम वर्ग का रखा विशेष ध्यान -सीए राहुल जैन’
सीए राहुल जैन कहते है कि बजट सत्र-2023 में सरकार द्वारा सात प्राथमिकताओं पर जोर दिया गया है। जिसमें समावेशी विकास, हरित विकास, युवाशक्ति, आखिरी मील तक पंहुच, वित्त क्षेत्र, इनफ्रास्ट्रक्चर विकास, क्षमता विकास शामिल हैं। बजट काफी लोकप्रिय है।
सीमा शुल्क से राहत, हर वर्ग को पहोचेगा लाभ- एड0 अरूण राघव
राज्यकर अधिवक्ता अरूण राघव कहते है कि अप्रत्यक्ष कर में छूट देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हर वर्ग को लाभ पंहुचाने का प्रयास किया है। बजट में सबका साथ सबका विकास, पिछड़ा वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के विकास की योजनाए, एससी-एसटी के विकास को बढ़ावा दिया गया है, बजट प्रशंसनीय है।
लोगों को सक्षम बनाने वाला बजट है–संजीव गर्ग
व्यापारी संजीव गर्ग का कहना है कि बजट मध्यम वर्ग को सशक्त व सक्षम बनाने वाला बजट है। यह बजट बच्चों की पढ़ाई, मध्यम वर्ग की कमाई व बुजुर्गों की भलाई पर बल देने वाला बजट है। इस बजट से व्यापारी वर्ग भी लाभांवित होगा।
बजट में हर वर्ग का रखा ख्याल- सुशील जैन
वरिष्ठ समाजसेवी सुशील जैन कहते है कि बजट में हर वर्ग, समाज व उद्यमियों, व्यापारियों के हितार्थ घोषणा की गई है। हमें बजट को पूर्णतय स्वीकार करना चाहिए। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण ने हर वर्ग को अपने बजट में स्थान दिया है।
व्यापारी वर्ग को भी पंहुचेंगा लाभ- स्वदेश जैन
प्रसिद्ध जैन शिकंजी के स्वामी व वरिष्ठ भाजपा नेता स्वदेश जैन का कहना है कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मल सीमारण द्वारा पेश किया गया बजट-2023 अब तक के बजट में सबसे बेहतरीन बजट है। इस बजट से मंझले व्यापारियों व उच्च व्यापारियों से लेकर उद्यमियों को भारी लाभ पंहुचेंगा। वही आयकर सीमा में 7 लाख तक की छूट से महिलाओं व आमजन भी लाभांवित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *