मोदीनगर
निवाड़ी रोड पर बिजली घर के निकट कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि बेटा बेटी व चचेरे भाई को गंभीर चोट आई। बेटा व बेटी को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस आरोपित चालक की तलाश में जुटी है। हादसे से पहले बाइक को टूटे तार में फंसने की बात भी सामने आई। लेकिन बिजली विभाग ने इससे इनकार किया है। हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर के अजरुद्दीन अपनी बेटी मायरा (6), बेटे हर्ष(4) व चचेरा भाई गुलफाम(18) के साथ अपनी ससुराल निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव नंगला आंखु आये थे। शाम को काम निपटाकर घर लौट रहे थे। बाइक अजरुद्दीन चला रहे थे। सबसे पीछे गुलफाम बैठे थे। इनके बीच में मायरा व हर्ष थे। इस बीच जब वे निवाड़ी रोड पर बिजली घर के निकट पहुंचे तो बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। सामने से आ ही कार से बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने अजरुद्दीन को मृतक घोषित कर दिया। जबकि मायरा व गुलफाम को हायर सेंटर रेफर किया गया। हर्ष को अस्पताल में ही भर्ती कर लिया। सूचना पर हापुड़ से स्वजन अस्पताल पहुंचे। उनका रोरोकर बुरा हाल था। पुलिस ने अजरुद्दीन का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच चल रही है। कार को भी ट्रेस किया जा रहा है।