Modinagar करीब चार दिन पहले भतीजों द्वारा चाचा की हत्या किए जाने के मामले में एक नई बात सामने आई है। इस हत्याकाण्ड में परिजनों की घोर लापरवाही सामने आई है। साले की हत्या करने के बाद से ही आरोपियों ने ओमवीर प्रजापति व राधा की हत्या करने की बात भी कहीं थी। यदि परिजन आरोपियों की धमकी को हल्के में न लेते तो शायद यह वारदात नहीं होती।
निवाड़ी थानान्तर्गत गांव अबूपुर निवासी सोनू अपनी पत्नी राधा के साथ रहता था। उनके साथ सोनू की मां मिथलेश, भाई गौरव, मोनू भी रहते थे। बताया जा रहा है कि सोनू व राधा के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। जिस कारण आए दिन मारपीट होते ही रहती थी। इसकों को लेकर कई बार दोनों परिवारों के बीच पंचायत भी हुई। पंचायत में ओमवीर हर बार राधा का ही पक्ष लेता था। एक माह पहले राधा के भाई सचिन अपने साथियों के साथ गांव अबूपुर आया था और सोनू व उसके भाई गौरव व मोनू की पिटाई कर दी थी। मारपीट के बाद तीनों भाईयों ने गांव छोड दिया और बदला लेने की बात कहीं थी। मारपीट के 15 दिन बाद ही उन्होंने तीन गोली मारकर अपने साले सचिन की हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद से ही आरोपी अपनी मां के साथ फरार चल रहे थे। बताया जा रहा है कि साले की हत्या के बाद भी उन्होंने ओमवीर व राधा की भी हत्या करने की बात कहीं थी। यदि मृतक आरोपियों की बात को गंभीरता से लेते तो शायद आज जिंदा रहते। प्रत्यक्षदर्शियों ने मुताबिक चार दिन पहले हमलावर सुबह तीन बजे से ही मकान के कोने पर बाइक लेकर खडे हुए थे। उन्हें पता था कि चाचा चार बजे बाहर आए और टूथबु्रश करना शुरू कर देगा। इस संबन्ध में एसपी (ग्रामीण) डॉ0 ईरज राजा ने कहा कि आरोपी भतीजों की तलाश में पुलिस की तीन टीम दबिश दे रही हैं। देहात एसओजी को भी इसमें लगाया गया है। घटना स्थल व गांव के पास लगे सीसीटीवी कैमरों कीे फुटेज पुलिस खंगाल रही है। प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद से ही पुलिस आसपास के जनपदों में भी आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। इतना ही नहीं, घटना के बाद आरोपित जिस रास्ते पर भागे वहां भी एक टीम को रवाना किया गया है। इस सब के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। लेकिन, पुलिस जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है।
Disha Bhoomi
