साहिबाबाद की एक कालोनी में एक महिला रहती हैं। तहरीर में उन्हाेंने बताया कि वह बृहस्पतिवार दोपहर को परचून की दुकान पर सामान खरीदने जा रही थीं। रास्ते में कॉलोनी में ही रहने वाले एक युवक ने उससे नंबर मांगा। उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील हरकत की। इसके बाद महिला ने शोर मचा दिया। उनकी चीख पुकार सुनकर भाई और पिता मौके पर पहुंचे। आरोप है कि आरोपी युवक ने भाई की पिटाई कर दी। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता ने पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद साहिबाबाद थाने में तहरीर दी। एसएचओ साहिबाबाद विष्णु कौशिक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here