गोंडा : मसकनवां बेशकीमती सागौन के पेड़ अवैध रूप से काटने के मामले में वन विभाग की टीम ने एक महिला सहित दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। फारेस्टर अम्बरेश चौधरी ने बताया कि मसकनवा कस्बे के रानीजोत में चालीस सागौन के पेड़ बिना किसी कागजात के काट दिया गया। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से पेड़ काटने के मामले में वन दरोगा सुधीर श्रीवास्तव ने सवारी देवी रानीजोत और हंसराज के विरुद्ध उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।मामले की जांच की जा रही है। पता चला रानीजोत मसकनवा बाजार में 40 सागौन के पेड़ अवैध रूप काटा गया था। जिस पर कार्रवाई की गई।बताते चलें कि क्षेत्र में वन विभाग और पुलिस प्रशासन की मदद से बिना कागजात और बिना आदेश के हरे पेड़ों की कटाई अवैध रूप से चल रही है। आला अधिकारी भी कोई ध्यान नहीं देते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार तो है कटिबद्ध । विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के मिलीभगत से यह धंधा तेजी से फल फूल रहा है।
गोंडा संवाददाता

Disha bhoomi Disha bhoomi Disha bhoomi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here