<p>यूपी बोर्ड जल्द ही 12वीं के रिजल्ट घोषित कर देगा, ऐसे में पास होने वाले छात्रों में से जिन्हे, डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बनना… लेकिन एक साल के अंदर अच्छी सैलरी और करियर ग्रोथ वाली नौकर चाहिए तो आपको ये तीन कोर्स में एक साल का डिप्लोमा जरूर कर लेना चाहिए. अगर आपने इन कोर्सेज में एडमिशन ले लिया तो आप एक साल के भीतर बड़े आराम से अच्छी सैलरी वाली जॉब कर पाएंगे.</p>
<h3>पहले नंबर पर है ग्राफिक डिजाइनिंग</h3>
<p>ग्राफिक डिजाइनिंग में एक साल का डिप्लोमा आप किसी भी अच्छे प्राइवेट इंस्टिट्यूट से कर सकते हैं. लेकिन, इस क्षेत्र में ज्यादातर वही लोग अपना करियर बनाना चाहते हैं जिनके अंदर क्रिएटिविटी ज्यादा होती है. अगर आप भी आर्ट में बेहतर हैं तो फिर यह सेक्टर आपके लिए जबरदस्त है. ग्राफिक डिजाइनिंग में आपको सिखाया जाता है कि कैसे किसी कंटेंट को इंटरेस्टिंग तरीके से तस्वीरों के माध्यम से पब्लिक के सामने पेश किया जाए. आप 12वीं पास हों या फिर ग्रेजुएट, कम पैसे में आप ग्राफिक डिजाइनिंग डिप्लोमा कर सकते हैं.</p>
<h3>दूसरे नंबर पर है वीडियो एडिटिंग</h3>
<p>ये वक्त वीडियो कंटेंट का है, हर व्यक्ति पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखना पसंद करता है. अगर आप वीडियो एडिटिंग में डिप्लोमा कर लेते हैं तो आपको एक मोटी सैलरी के साथ अच्छी नौकरी मिल सकती है. दरअसल, वीडियो एडिटर का रोल किसी वीडियो कंटेंट में सबसे ज्यादा होता है. वीडियो एडिटर अपने स्किल्स के माध्यम से एक नॉर्मल वीडियो को बेहतर बनाकर दर्शकों के सामने प्रदर्शित करता है. वीडियो एडिटिंग में आप एक साल का डिप्लोमा किसी भी अच्छे इंस्टिट्यूट से कर सकते हैं. वीडियो एडिटिंग में डिप्लोमा करने के बाद आपको कई बड़े प्रोडक्शन हाउसेस में या फिर तमाम न्यूज़ चैनलों में और यूट्यूब कंटेंट बनाने वाले बड़े इनफ्लुएंसर्स के पास नौकरी मिल सकती है.</p>
<h3>डिजिटल एंड सोशल मीडिया मार्केटिंग में कोर्स</h3>
<p>आज कल बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने सामान की मार्केटिंग के लिए डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेती हैं. यहां तक कि बड़ी-बड़ी राजनीतिक पार्टियां भी अपने आप को बेहतर दिखाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेती हैं. अगर आपने किसी अच्छे संस्थान से 1 साल का डिजिटल मार्केटिंग का डिप्लोमा कोर्स कर लिया तो फिर आप बड़े आराम से अच्छी सैलरी के साथ एक प्राइवेट नौकरी पा सकते हैं. सबसे बढ़िया बात यह है कि कुछ समय नौकरी करने के बाद, आप इस क्षेत्र में अपना काम भी शुरू कर सकते हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/education/leave-iit-take-admission-in-these-top-private-engineering-colleges-of-india-2382629">IIT छोड़िए, देश के इन प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में ले लिया एडमिशन तो मिलेगा लाखों के पैकेज वाला जॉब</a></strong></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *