मोदीनगर
निवाड़ी पुलिस ने मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने के नाम पर 19 लाख रूपये से अधिक की ठगी करने वाला दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पतला निवासी देव चौधरी को मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और उसे फर्जी नियुक्ति पत्र देकर टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेज दिया था। देव चौधरी ने विदेश में फंसने की जानकारी परिजनों की दी तो आरोपियों ने देव को वापस लाने के नाम पर भी लाखों रूपये की वसूली की। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी थी।
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि कस्बा पतला निवासी युवक देव चौधरी को मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे 19.91 लाख रूपये ठगी की गई। देव चौधरी की बहन आशु नरेश ने सात लोगों जोगेन्द्र निवासी भावा नंगला मेरठ,निशांत व निशांत की मां सुधा देवी निवासी सैनिक विहार मेरठ,आकाश राणा और विकास राणा निवासी ग्राम पट्टी धनौरा बिनौली बागपत,नैविगेटर मरीन क्लीनिक फतेहपुर के प्रधानाचार्य ओर सौरभ मुरादाबाद पुलिस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। निवाड़ी पुलिस ने बुधवार रात आकाश राणा और विकास राणा पुत्र शालैन्द्र राणा निवासी धनौरा सिल्वर नगर बिनौली बागपत को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि बेरोजगार युवकों को शिपिंग कंपनी और मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर उन्हे विदेश भेजते थे और जब वहां उनकी नौकरी नहीं लगती थी तो वह परेशान होकर वापस आने की जिद करते थे तो उनसे वापसी के टिकट के नाम पर अधिक पैसा वसूला जाता था। दोनों आरोपियों के खिलाफ मेरठ के कंकरखेड़ा में भी धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज है। एसीपी ने बताया कि बाकी आरेापियों की तलाश की जा रही है।