Modinagar आईआईटी में चयनित छाया पब्लिक स्कूल के दो होनहार छात्रों का चयन होने पर विद्यालय प्रबंधन की तरफ से विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अखिलेश द्विवेदी की ओर से चयनित छात्रों को स्मृति चिन्ह वह फूल मालाएं पहनाकर आशीर्वाद दिया गया।
अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि यही युवा आने वाले समय में भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन कर देश को नई पहचान देंगे। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 अरुण त्यागी ने बताया गतवर्षाे की भांति इस वर्ष भी प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ छाया पब्लिक स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम दसवीं व बारहवीं का शत प्रतिशत रहा था और शहर में छाया स्कूल के छात्रों ने शहर सबसे ज्यादा संख्या में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वालों स्कूलों में शीर्ष पर रहा। विगत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी स्कूल के छात्रों को प्रसिद्ध विश्वविद्यालय व संस्थानों में अपनी विशेष योग्यता के दम पर सीधे प्रवेश मिला है। विद्यालय के छात्र देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध विश्वविद्यालय, कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहें है। साथ ही कोरोना योद्धाओं के बच्चों को विशेष छात्रवृत्ति दी जाती है। वर्तमान समय में भी पढ़ाई खेल व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विशेष योग्यता रखने वाले बच्चों को विशेष छात्रवृत्ति दी जा जाती है। इस अवसर पर विद्यालय की चेयर पर्सन कुसुम द्विवेदी, चेयरमैन अधिराज द्विवेदी निदेशक आयुष द्विवेदी, सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र व छात्राएं मौजूद रहें ।