Modinagar किशोरी पर जानलेवा हमले में, फरार दो बदमाशों गिरफ्तार । देर रात्री मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाही करते हुए दर्जन भर से अधिक मामले में वांछित चल रहें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
निवाड़ी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि देर रात्री पुलिस को सूचना मिली कि बीते दिनों सारा गांव में किशोरी पर जानलेवा हमला करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपीयों के गिरफ्तार कर दिया। पकड़े गये आरोपी समीर उर्फ भोला व उसका साथी नदीम है। इसके अलावा दोनों आरोपियांे पर विधुत तार चोरी,लूट,हत्या के प्रयास सहित दर्जन भर से अधिक अपराधिक मामलों में ये दोनो वांछित चल रहे हैं। पुलिस इन दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।