Twitter Bird : ट्विटर 2006 में लॉन्च हुआ था. आम आदमी से लेकर बड़े से बड़े सेलिब्रिटी तक आज ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. ट्विटर के कई यूजर्स हैं, लेकिन ऐसे बहुत कम यूजर्स हैं जो इसके लोगो (Logo) का नाम जानते हैं. क्या आप जानते हैं ट्विटर के लोगो का नाम? जब भी आप ट्विटर ओपन करते हैं तो आपको सबसे पहले एक नीले रंग की छोटी सी चिड़िया दिखाई देती है. वही चिड़िया, जिसे कुछ लोग ट्विटर के लोगो वाली चिड़िया भी कहते है. क्या आप इसका नाम जानते हैं? इसका नाम है ‘लैरी टी बर्ड’ (Larry T Bird). आइए आज इस इस रिपोर्ट में इसी बारे में बात करते हैं.
ट्विटर की चिड़िया का नाम
ट्विटर की चिड़िया के नाम के पीछे एक कहानी है. ट्विटर की चिड़िया का यह नाम मशहूर बास्केटबॉल खिलाडी लैरी बर्ड के नाम पर रखा गया है. ट्विटर के सह-संस्थापक बीज स्टोन बोस्टन नाम की जगह से ताल्लुक रखते थे. बीज स्टोन की एनबीए टीम बोस्टन सेल्टिक्स (Boston Celtics) के लिए लैरी बर्ड बास्केटबॉल खेला करते थे. बिज स्टोन लैरी बर्ड के बहुत बड़े प्रशंसक थे. ऐसे में, लैरी बर्ड के नाम पर ही ट्विटर की इस चिड़िया का नाम रखा गया है.
लाउड स्पेस पालटफॉर्म है ट्विटर
News Reels
ट्विटर को काफी लाउड स्पेस प्लेटफॉर्म कहा जाता है. यहां लोग ट्वीट कर वाद-विवाद करते हैं. एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं. अपने विचार पेश करते हैं. वहीं चिड़िया को शांति का प्रतीक माना जाता है. अपने प्लेइंग डेज में लैरी बर्ड को ट्रैश टॉकर के नाम से जाना जाता था लेकिन कोर्ट पर वे इसके एकदम उलट थे. ऐसे में, लैरी के नाम पर ही इस चिड़िया का नाम रखा गया था.
समय-समय पर हुआ बदलाव
ट्विटर का ओरिजिनल लोगो साइमन ऑक्सले (Simon Oxley) ने क्रिएट किया था. जिसे उन्होंने आईस्टॉक (iStock) वेबसाइट पर बेचने के लिए पेश किया था. इस लोगो को ट्विटर ने 15 डॉलर में खरीद लिया था.
यह भी पढ़ें –
ठंड में क्यों रजाई-कंबल या स्वेटर में दिखती है चिंगारी, क्या है वजह