तुनिशा शर्मा की मौत को लेकर मुंबई पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. इस बीच पुलिस ने एक्टर पार्थ जुत्शी को पूछताथ के लिए वालिव पुलिस स्टेशन बुलाया था. पार्थ पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह शो में ही थे और तुनिशा किसी भी तरह का नशा नहीं करती थीं. वह थोड़ी परेशान थीं. एएनआई के मुताबिक, पार्थ ने कहा कि पुलिस ने सामान्य पूछताछ के लिए थाने बुलाया था. पुलिस ने उनसे तुनिशा के रिलेशनशिप के बारे में भी पूछताछ की. लेकिन पार्थ ने इस पर कुछ नहीं है. उन्होंने इसके बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही.
TV actor Tunisha Sharma death case | Mumbai:I was called for questioning by police & was asked general questions. I can’t comment on her relations,I don’t have any idea, it was her internal matter.When incident happened, I came to know she attempted suicide:Parth Zutshi, Co-actor pic.twitter.com/BRb2N53H54
— ANI (@ANI) December 25, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tv actresses
FIRST PUBLISHED : December 25, 2022, 11:03 IST