गाजियाबाद

नोएडा के एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर तैनात युवती ने आत्महत्या कर ली है. मामले की सूचना मिलते ही नंदग्राम थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को घटना स्थल से 5 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

बताया जा रहा हैं कि, मृतक 27 वर्षीय युवती नंदग्राम थाना क्षेत्र के घुकना इलाके में रहा करती थी. मृतका नोएडा के एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्य कर रही थी. युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड किया है. युवती ने मरने से पहले 5 पेज का सुसाइड नोट लिखा है. जिसमें युवती ने अपने सहकर्मियों पर उत्पीड़ित करने और परेशान करने के आरोप लगाए हैं. मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने नंदग्राम थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया केस
दरअसल गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाली शिवानी त्यागी नाम की युवती के सुसाइड को लेकर परिवार द्वारा थाना नंदग्राम में एफआईआर दर्ज कराई गई है. परिवार का आरोप है कि शिवानी को बैंक में काम करने वाले सहकर्मियों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था और उसकी बॉडी शेप को लेकर उसपर टिप्पणी की जा रही थी, पुलिस द्वारा मामले में तीन सहकर्मियों ज्योति चौहान, अकरम और नजमुस शाकिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. युवती के सुसाइड नोट और परिवार के आरोपी के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई है.

मृतका शिवानी त्यागी ने सुसाइड नोट में अपने साथ काम करने वाले सहकर्मियों पर आरोप लगाए गए हैं कि वह अपने सहकर्मियों के व्यवहार से तंग आकर उसने आत्महत्या की. सुसाइड से पहले अभद्र व्यवहार और टिप्पणी को लेकर उसका सहकर्मियों से विवाद भी हुआ जिसकी शिकायत उसके द्वारा सीनियर से की गई लेकिन मामले में सीनियरों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. उल्टा शिवानी को ही चुप रहने को कहा गया जिसके बाद बीती 12 जुलाई को उसे बर्खास्त करने का लेटर भेज दिया गया.

पुलिस बोली- जांच के बाद होगी कार्रवाई
मृतका भाई का आरोप है कि बिना गलती के बर्खास्त किए जाने का लेटर मिलने से परेशान होकर उसकी बहन ने जहर खा लिया. अब मामले में पुलिस द्वारा तीन लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है. डीसीपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *