Modinagar डॉ0 बीआर अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति द्वारा अमर शहीद सरदार ऊधम सिंह के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। भूपन्द्रपुरी स्थित लाइब्रेरी आयोजित किए गये एक कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मौजूद युवाओं ने शहीद सरदार ऊधम सिंह की शहादत को याद करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और आहवान किया कि देश की खातिर हमें उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए। इस अवसर पर अनेक युवा मौजूद रहें।