GOA- गोवा (Goa) में 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए हुए मतदान (Voting) की मतगणना (Coutnting) शुरू हो चुकी है। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) को उम्मीद है कि इस बार उसके पक्ष में स्पष्ट जनादेश मिलेगा। गोवा में दो प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के अलावा कई छोटे और क्षेत्रीय संगठनों की मौजूदगी के कारण विधानसभा की 40 सीटों के लिए 302 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिसमें बहुकोणीय मुकाबला देखा गया।
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतगणना दो स्थानों पर होगी। मडगांव में दामोदर कॉलेज और पणजी के अल्टिन्हो में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में क्रमशः उत्तरी गोवा जिले और दक्षिण गोवा जिले में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना हो रही है। अधिकतर एग्जिट पोल ने गोवा में खंडित जनादेश का अनुमान जताया है, जिससे राजनीतिक दलों को मतगणना के बाद के हालात को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति तैयार करनी पड़ी है। गोवा विधानसभा चुनाव, 2022 के नतीजे जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ…
गोवा में कांग्रेस प्रत्याशी दिगम्बर कामत आगे
गोवा की मडगांव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिगम्बर कामत अपने निकटतम प्रतद्विंद्वी भाजपा के अजगांवकर मनेाहर से 11,608 मतों से आगे हैं। गोवा में सिओलिम विधानसभा क्षेत्र में दयानंद मांड्रेकर (भाजपा), शिरोडा में सुभाष शिरोडकर (भाजपा), सेंट आंद्रे में फ्रांसस्किो सिल्वएरा (भाजपा), सेंट क्रूज में रूडोल्फ फर्नांडीस (कांग्रेस), वालपोई में वश्विजीत राणे (भाजपा), वास्को में दाजी सालकर (भाजपा), वेली में सावियो डिसल्विा (कांग्रेस), सैनवोर्डेम में गणेश गांवकर (भाजपा), क्यूपेम में एंटोन डिकोस्टा आगे हैं।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत 446 से वोटों से पीछे
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शुरुआती रुझानों में राज्य की सांखली सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेश संगलानी से पीछे चल रहे हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, संगलानी सांखली में सावंत पर 446 से अधिक वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) और आम आदमी पार्टी (आप) एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं।
गोवा में सभी 40 सीटों के रुझान आए, सीएम प्रमोद सावंत अभी भी पीछे
गोवा में सभी 40 सीटों के रुझान आ चुके हैं। बीजेपी 19, कांग्रेस 15, आम आदमी पार्टी 1, टीएमसी 2 और निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रही है। साकेलिम सीट से सीएम प्रमोद सावंत अभी भी पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस नेता धर्मेश सगलानी इस सीट से आगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *