Modinagarग्रामीण विकास ट्रस्ट ने जल जीवन मिशन के तहत बीडीओ कार्यालय भोजपुर ब्लॉक और जल निगम गाजियाबाद के समन्वय से ब्लाक भोजपुर में एफटीके प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भोजपुर ब्लाक की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुचेता सिंह, बीडीओ आशाराम सिंह के साथ जिला समन्वयक उपहार, डीपीएमयू टीम से अनिल व सारा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान संजय की मौजूदगी में कार्यक्रम की शुरूआत की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भोजपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली 47 ग्राम पंचायतों से महिलाओं ने प्रतिभाग किया। संजय ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम वास्तव में काफी प्रेरणादायक साबित हुआ है। इस प्रभावी प्रशिक्षण के लिए हम सभी लैब प्रभारी जीबी नगर दीपन, लैब प्रभारी गाजियाबाद सुश्री अंजलि के आभारी हैं और उनके साथ-साथ पूरी जीवीटी टीम को भी साधुवाद देती हैं। इस अवसर पर जल निगम आदित्य, वसीम ने सयुक्त रूप से प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उन्हें एफटीके प्रशिक्षण के दौरान अधिकतम ज्ञानार्जन हेतु प्रेरित किया। लैब प्रभारी दीपन द्वारा एफटीके का प्रयोग करते हुए जल गुणवत्ता परीक्षण का प्रदर्शन किया गया और प्रतिभागियों के साथ इसके परिणामों पर चर्चा भी की गई। कुछ महिलाओं ने स्वयं फील्ड टेस्ट किट का उपयोग करके पानी की गुणवत्ता का परीक्षण भी किया। महिला प्रशिक्षुओं की इस पहल ने न सिर्फ प्रशिक्षण में उनकी रुचि के स्तर को दर्शाया। समापन श्रीमती सुचेता सिंह ने ग्राम पंचायत से आई महिलाओं को जल निगम गाजियाबाद द्वारा प्रदान की गई फील्ड टेस्ट किट का वितरण कर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *