Modinagarएक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार एक को बुरी तरह से कुचल दिया। जिसके चलते उसकी दर्दनाम मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है।
जिला मेरठ के गांव पचगांव निवासी रमेश चंद (60) परिवार के साथ रहते थे। वह कस्बा निवाड़ी में गन्ना क्रेशर पर मजदूरी करके परिवार का लालन पालन कर रहे थे। मंगलवार दोपहर को गन्ना क्रेशर पर काम बंद हो गया। जिसके बाद वह साइकिल से कस्बा निवाड़ी से अपने गांव पंचगाव गंगनहर पटरी के रास्ते से जा रहा थे। जब वह गंगनहर पटरी पर सालेनगर पीर से पहले पहुंचे तो ओवरटेक करने के चक्कर में अज्ञात वाहन ने साईकिल में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गए।
अधिक खून बह जाने से हुई मौत
रमेश चंद्र काफी देर तक सड़क पर ही पडे रहे। खून अधिक बह जाने के कारण उनकी मौत हो गई। राहगीर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा गंगनहर पटरी पर निवाड़ी पुल के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक आजाद निवासी गांव लोढा खानपुर जिला मेरठ को टक्कर मार दी। जिस कारण आजाद गंभीर रुप से घायल हो गए। उसे मोदीनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *