Disha Bhoomi

Modinagar। उत्तर प्रदेश महिला उद्योग व्यापार मंडल के सौजन्य से रविवार को गोविंदपुरी स्थित सीमा साड़ी कलेक्शन शोरूम पर विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन की अध्यक्ष सीमा अरोड़ा के नेतृत्व में प्रथम बार कपड़े के थैले बनाकर बाजार में बांटने का कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला, विधायक डॉ0 मंजू शिवाच व ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरूआत कर व्यापारियों को प्रोत्साहित किया। श्रीमती शुभांगी शुक्ला ने कहा कि शहर में ऐसी पहल करना शानदार निर्णय है। हम सब को पाॅलीथिन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। डॉ0 मंजू शिवाच ने कहा कि हम अपने मित्रों साथियों के माध्यम से इस रूपरेखा को आगे बढ़ाएं और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जैसी भी जरूरत होगी हम मिलकर काम करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अमित गोयल ने कहा यह कार्य करना एक महान निर्णय है। हम इस तरह के थैलों को बनाकर पर्यावरण मित्र बनकर व्यापारियों से पॉलिथीन बंद करने का आग्रह करेंगे। इस अवसर पर प्रतिभा गर्ग, आशु खान, कासिम, जगदीश मदान, पूजा पाठक, रिया जोसेफ, रुचि गुप्ता, पूजा शर्मा, रितु अग्रवाल, उषा कश्यप, पूनम सिंघल, ममता शर्मा, आरती चैधरी, प्रीति श्रीवास्तव आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *