मोदीनगर। मोहिउद्दीनपुर खरखौदा मार्ग से प्रधानमंत्री सड़क निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क में किसानों के खेतों से अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर सड़क भरव में मिट्टी का उपयोग किए जाने से गुस्साऐं ग्रामीणों ने तहसील पर जाकर प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट करते हुए उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौपा।
बताते चले कि मोहिउद्दीनपुर खरखौदा मार्ग से प्रधानमंत्री सड़क निर्माण विभाग द्वारा ग्राम रोरी बखरवा व शाहजहापुर तक दो सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में सड़क के दोनो ओर स्थित किसानों के चको से मिट्टी का अवैध उठान किया जा रहा है। जिसकों सड़क में प्रयुक्त किया जा रहा है। इस कारण किसानों के खेतो में गड्ढे होने के कारण फसल नष्ट हो चुकी है और किसानों को अपार क्षति पंहुच रही है। किसानों द्वारा विरोध करने पर संबन्धित ठेकेदार जबरन किसानों को डरा धमकाकर उनके खेतो से अभी भी अवैध रूप से मिट्टी उठा रहे है। खेतों में से उठाई गई मिट्टी और नष्ट हुई फसलों की क्षति पूर्ति ठेकेदार से कराई जाने की मांग को लेकर किसानों ने शुक्रवार को तहसील पंहुच प्रदर्शन किया ओर अपनी मांगों से संबन्धित एक ज्ञापन एसडीएम आदित्य प्रजापति को सौपा। किसानों ने ज्ञापन में नष्ट हुई फसल की क्षतिपूर्ति करने और ठेकेदार द्वारा किए जा रहे अवैध खनन को रूकवाने की मांग की है। एसडीएम ने मामले की जांच कराऐं जाने की बात कही है।
