Modinagar | गोविंदपुरी में एक स्कूल के बाहर छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कस रहें तीन मनचलों की हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने धुनाई कर दी। आरोप है कि ये आरोपित रोजाना स्कूल के बाहर खड़े होकर फब्तियां कसते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपितों को पकड़कर थाने ले आई। मामले में स्कूल के प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गोविंदपुरी में बिसोखर रोड के पास एक स्कूल है। स्कूल के सामने कुछ मनचले खड़े होकर आती-जाती युवतियों को तंग करते थे। स्कूल की छुट्टी होने पर दोपहर के समय आरोपित स्कूल की छात्राओं पर भी अश्लील फब्तियां कसते। इसकी सूचना जब गुरुवार को हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए। अश्लील फब्तियां कस रहें आरोपितों को पकड़कर धुना दिया। वाहिनी के जिला महामंत्री नीरज शर्मा ने बताया कि आरोपितों की हरकतों से छात्राएं परेशान थी। स्कूल की छुट्टी होते की आरोपित गेट के पास आ जाते थे। उनकी टीम ने आरोपितों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्कूल के बाहर एंटी रोमियो स्कवाड की टीम भी तैनात की जाएगी
किशोरी से अश्लील हरकत कर रहें युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नगर की रेलवे रोड पर बुधवार रात को एक किशोरी से अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ कर दी। लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नगर की एक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति परिवार के साथ रहते है। उनकी पुत्री किशोरी बुधवार रात को रेलवे रोड पर जा रही थी। जब वह बीच बाजार पहुंचे तो एक युवक ने किशोरी का हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। इसी बीच किशोरी ने शोर मचा दिया। शोर सुन आसपास के लोगों ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।