Modinagar
सिखैड़ा मार्ग ओद्यौगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में 12 दिन पहले हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान ,कार ,मिनी ट्रक व लूटी गई बाइक बरामद कर ली है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। सिखैड़ा मार्ग ओद्यौगिक क्षेत्र में गोविन्दपुरी कॉलोनी निवासी संजय धामा की धामा इंटप्राइजेज के नाम से फैक्टरी है। गत 28 अगस्त की रात को एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने धावा बोलकर लाखों का सामान चोरी करके ले गए। सूचना पर जब फैक्टरी कर्मचारी पहुंचा तो बदमाशों ने उसकी बाइक लूट ली। पुलिस ने चोरी व लूट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। निवाड़ी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर रविवार रात को दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम आरिफ व खालिद निवासी ककराला थाना फेस दो नोएड़ा बताया है।
बदमाश शकील को गिरफ्तार कर लूटी गई बाइक बरामद
इसके अलावा बाइक लूटने वाले बदमाश शकील निवासी गांव ककराला को भी गिरफ्तार कर लूटी गई बाइक बरामद कर ली है। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी किया गया सामान के अलावा कार व मिनी ट्रक भी बरामद कर लिया है। बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वह दिन में रेकी करके रात को फैक्टरी में चोरी करने का काम करत है। उन्होने बताया कि एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने फैक्टरी में चोरी की थी।
दोस्तों में रौब जमाने के लिए पिस्टल रखने वाला युवक गिरफ्तार
थानाप्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि रविवार रात को पाइप लाइन मार्ग पर चुंगी नम्बर तीन स्थित पुलिस चौकी के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम नितिन त्यागी निवासी ग्रीन मार्केट लोनी बताया। नितिन के पास से पुलिस ने तमंचा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में नितिन ने बताया कि वह अपने दोस्तों व कॉलोनी में रौब जमाने के लिए पिस्टल रखता है।