Modinagar। बैंक अधिकारी बनकर फोन पर एटीएम कार्ड व मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी लेकर खाते से 68 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर की गुरुनानकपुरा कॉलोनी निवासी गिरीश गोयल परिवार सहित रहते है। उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को बैंक अधिकारी बताया। इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने गिरीश गोयल से फोन पर ही एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक खाते की जानकारी के अलावा मोबाइल पर आए ओटीपी नम्बर भी ले लिया। फोन कटने के बीस मिनट बाद ही उनके खाते से 68 हजार रुपये कटने का मैसेज आ गया। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी अनीता चैहान ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे कि दस दिन के अंदर साइबर ठगी के 15 मामले सामने आ चुके है। —
क्राकरी की दुकान से चोरी हुए एक लाख रुपये
मोदीनगर। दुकान से चोरी हुए एक लाख रुपये की नकदी पुलिस की सतर्कता के चलते तीस मिनट के अंदर ही मिल गई। सीकरी मेले में क्राकरी की दुकान से एक लाख रुपये चोरी हो गए थे। महिला व्यापारी ने पुलिसकर्मियों को धन्यबाद देते हुए उनकी काफी प्रशंसा कर रही है।
थाना प्रभारी अनिता चैहान ने बताया कि गाजियाबाद के नंदग्राम निवासी महिला करिश्मा देवी क्राकरी का व्यापार करती है। गांव सीकरीखुर्द में आयोजित मेले में उन्होने भी अपनी क्राकरी का स्टाल लगाया था। रविवार को मेले का समापन होने के चलते वह दुकान से सामान समेट रही थी। इसी बीच उनकों एहसास हुआ कि किसी ने एक लाख रुपये से भरा बैग चोरी कर लिया। इसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी। एक लाख रुपये चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी अनिता चैहान ने उपनिरीक्षक खुशबू यादव व जितेन्द्र यादव के नेत्तृव में दो टीमों का गठन किया। इसके बाद पुलिस की टीमों ने मेले में संघन चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। दस मिनट के अंदर ही दरोगा खुशबू दुकान से थोड़ी दूर पर ही ऑटो के पास बैंग पड़ा मिला। बैंग में चोरी हुए एक लाख रुपये मौजूद थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की सतर्कता के चलते बदमाश बैंग छोड़कर फरार हो गए। चोरी हुए एक लाख रुपये वापस मिलने के बाद महिला व्यापारी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। महिला व्यापारी ने बताया कि पूरे मेले की कमाई थी, जो पुलिस की मदद से वापस मिल गई।