मोदीनगर। सोमवार की देर रात्री दीवार के सहारे मकान के अंदर घूसे बदमाश एक मकान से नकदी व लैपटॉप चोरी कर ले गए। बदमाश मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।
थानान्तर्गत सुभाष विहार कॉलोनी में अक्षय चौहान अपनी मां के साथ रहते हैं। सोमवार रात को मां बेटे कमरे के अंदर सो रहे थे। सोमवार सुबह जब उनकी आंख खुली तो वह यह देकर हक्के बक्के रह गए कि कमरे का ताला टूटा पड़ा था और सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। अक्षय चौहान ने बताया कि जब मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये। कैमरे में दिखाई दे रहा है कि तीन बदमाश बाइक पर आए और दीवार के चढ़कर मकान के अंदर आए। इसके बाद बदमाशों ने कमरे का ताला तोड़कर दो हजार रुपये की नकदी व लैपटॉप चोरी करके ले गए। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है।