Modinagar दोस्ती से इंकार करने पर एक युवक ने युवती के ऊपर तेजाब डालने की धमकी दे डाली। डर के कारण युवती ने घर से बाहर निकलना भी छोड़ दिया है। इतना ही नहीं युवक युवती की अश्लील फोटो और वीडियो भी वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। नगर की एक कॉलोनी निवासी युवती ने थाने में तहरीर दे आरोप लगाया है कि एक युवक काफी समय से उसका पीछा कर रहा है। वह दोस्ती करने का दबाव बना रहा है और इंकार करने पर चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी भी दे रहा है। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर छेड़छाड़ की धाराओं में सुल्तान निवासी कस्बा फरीदनगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।