Modinagar – एक युवक की अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही है। धमकी के कारण युवक मानसिक रूप से परेशान है और उसका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर की एक कॉलोनी निवासी युवक ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि एक युवक काफी समय से उसे फोन कर रहा है। उस युवक ने उसका फोटो एडिट करके अश्लील वीडियो तैयार कर लिया है। अब वह अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। इसके चलते युवक मानसिक रूप से डिप्रेशन में आ गया है और वह घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहा है। थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच श्ुारू कर दी है। आरोपी युवक का मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Disha Bhoomi
