Modinagar।एक गांव निवासी युवक को लोन लेने के लिए एप डाउनलोड करना काफी महंगा पड़ा। लोन की किस्त जमा नहीं करने पर अश्लील फोटो सोशल मीड़िया पर वायरल करने की धमकी दी है। जबकि पीड़ित ने कोई लोन नहीं लिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
निवाड़ी थानान्तर्गत गांव निवासी एक युवक परिवार सहित रहता है। वह निजी कंपनी में नौकरी करके परिवार का लालन पालन करता है। दो दिन पूर्व उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज में युवक के अश्लील फोटो थे, अश्लील फोटो के साथ धमकी भरा मैसेज भी था, कि यदि लोन की किस्त जमा नहीं की तो यह फोटो तुम्हारे मोबाइल में सेव नम्बरों पर सेंड कर दिए जाएगे। युवक का कहना है कि कुछ दिन पहले मैने एक एप डाउनलोड लिया था। जिसमें ऑनलाइन लोन लेने की बात कहीं गई थी। लेकिन सिर्फ एप डाउनलोड किया था, लेकिन लोन नहीं लिया था। इसके बाद से युवक डिप्रेशन में आ गया है। पीड़ित ने इस संबंध में निवाड़ी थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा।