आज के समय में आपको इन्वर्टर हर भारतीय घर में मिल जाएगा. दरअसल, अब बिना बिजली के लोग एक घंटा भी रहना पसंद नहीं करते, इसलिए इस समस्या से बचने के लिए लोग इन्वर्टर का प्रयोग करते हैं. हालांकि, जितने भी लोगों के घर में इन्वर्टर है, सभी को इसका ख्याल रखना नहीं आता. खासतौर से जब इन्वर्टर में पानी डालने की बात आती है, तो बहुत से लोग फेल हो जाते हैं. चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि कैसे आप इन्वर्टर बैटरी में पानी सही तरीके से डाल सकते हैं और क्या एक खास गलती जो ज्यादातर लोग करते हैं आप उससे बच सकते हैं.

इन्वर्टर की बैटरी में पानी भरने का सही तरीका

बहुत से लोग इन्वर्टर बैटरी में पानी भरने के काम को हल्के में लेते हैं. उन्हें लगता है कि ये काम तो कोई भी कर सकता है. लेकिन ऐसा नहीं है, इन्वर्टर बैटरी में पानी भरते वक्त आपको कुछ बातों का बहुत ध्यान रखना होता है. जैसे पहली बात ये कि इन्वर्टर बैटरी में पानी भरने से पहले आपको चेक कर लेना चाहिए कि उसमें पहले से कितना पानी मौजूद है, उसी के हिसाब से पानी डालना चाहिए. दूसरा ये कि कभी भी इन्वर्टर बैटरी में घर के नल का पानी या आरओ का पानी नहीं डालना चाहिए. बैटरी के लिए आपको हमेशा डिस्टिल्ड वाटर का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

इस गलती से हमेशा बचना है

ये एक गलती इन्वर्टर बैटरी में पानी डालने वाले ज्यादातर लोग कर देते हैं. दरअसल, जब भी हम इन्वर्टर बैटरी में पानी डालते हैं, हमें ये अंदाजा नहीं मिल पाता कि पहले से उसमें कितना पानी मौजूद है. ऐसे में वो ओवर फ्लो हो जाता है. हालांकि, ये इन्वर्टर के लिए बेहत घातक है. इससे ना सिर्फ इन्वर्टर को नुकसान पहुंचता है, बल्कि बैटरी की पावर भी कम हो जाती है. जब आप इन्वर्टर बैटरी में पानी ज्यादा डाल देते हैं तो उसमें मौजूद एसिड बहुत पतला हो जाता है और ये इन्वर्टर के लिए ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें: India-Canada: ‘फाइव आइज’ पैक्ट में भारत को शामिल करने का आ चुका है प्रस्ताव, जानिए अगर ऐसा हुआ तो भारत को क्या होगा फायदा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *