Modinagar | सोमवार की रात चोरों ने घर मे घुसकर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
भोजपुर थानान्तर्गत गांव मुरादाबाद कनवासी श्रीचन्द के माकान को चोरों ने निशाना बनाते हुये घर में रखे 50 हजार रूपये की नकदी व लाखों के सोने चांदी के सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने बताया कि चोर दीवार के सहारे घर में उतरे पहले चोरों ने सारे घर की रेकी की। उसके बाद घर की अलमारी को खोलकर लाखों की नकदी व लाखों के सोने चांदी के गहने चोरी कर लिए। पीड़ित ने भोजपुर थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी बिदुंओ का बारीकी से अध्यन कर रही है। चोरी का भंड़ाफोड शीघ्र किया जायेंगा।