Disha Bhoomi

Modinagar चेक की क्लोनिंग और रंगीन फोटोकापी के जरिए होने वाली धोखाधड़ी अब आसान नहीं होगी। इसे रोकने के लिए पंजाब नेशनल बैंक 1 मार्च से चेक में नए सुरक्षा फीचर लेकर आ रहा है। इसके तहत चेक के सभी प्रमुख स्थानों पर अब अल्ट्रावायलेट (यूीव) फीचर होगा। साथ ही इसके रंग, लोगो में भी अन्य सुरक्षा बदलाव किए जा रहे हैं। इस संबंध में बैंक ने अपनी सभी शाखाओं को 19 पेज का निर्देश जारी कर दिया है।
अलग तरह की स्याही का होगा इस्तेमाल
चेक में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग तरह की स्याही का इस्तेमाल करने के निर्देश हैं। इसमें फ्यूगिटिव इंक, फ्लोरोसेंट इंक, मैगनेटिक इंक पिगमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा।
यूवी इंक जो सामान्य रोशनी में नहीं आएंगे नजर
यूवी इंक का इस्तेमाल लोगों बैंक के हिंदी, अंग्रेजी में नाम और आइएफएससी कोड में होगा। भुगतान करने वाले का नाम, शब्दों और अंकों में रुपये लिखने के स्थान, अकाउंट नंबर के ब्लाक में भी यूवी इंक का इस्तेमाल होगा। पर्सनलाइज व विशेष चेक में खाताधारक का नाम, चेक की सीरिज यूवी इंक से लिखी जाएगी। वहीं, पर्सनलाइज चेक में छह डिजिट का यूनीक अल्फान्यूमेरिक कोड भी यूवी इंक से होगा। ये सामान्य रोशनी में नहीं दिखेंगे लेकिन यूवी लैंप में इन्हें आसानी से देखा जा सकेगा।
यह होंगे प्रमुख बदलाव
.अभी तक चेक के बैकग्राउंड में हल्के पेस्टल कलर का इस्तेमाल हो रहा था, अब यह हल्के पेस्टल पीले रंग में होगा।
.बैंक के तीन लोगो अल्ट्रावायलेट स्याही से बने होंगे।
.बैंक का नाम और ब्रांच का पता भी यूवी लैंप में साफ नजर आएगा।
.कोई भी चेक बिना अकाउंट नंबर के नहीं दिया जाएगा। अगर दिया गया तो उस पर हाथ से खाता संख्या नहीं लिखी जाएगी। इसके लिए बैंक रबर स्टांप इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूनीक कोड चेक के हर पन्ने पर अलग होगा, जिससे कोई दूसरा उसकी कॉपी न कर सके।
प्रांतीय उपमहामंत्री पंजाब नेशनल बैंक प्रोग्रेसिव इंप्लाइज एसोसिएशन संजय त्रिवेदी ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक अपने चेक की सुरक्षा को बढ़ाने जा रहा है। यह खाताधारकों के लिए बहुत अच्छा है। चेक बहुत अधिक सुरक्षित हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *