Modinagar। नगर पालिका चुनाव को लेकर तैयारिंया शुरू हो गई है। शासनस्तर से नबंवर माह में निकाए चुनाव करायें जाने के संकेत दिये है।
इसके बाद से मोदीनगर नगर पालिका के चेयरमैन पद के संभावित उम्मीदवारों ने भी अपनी कमर कस ली है और मतदाताओं का मन टटौलन शुरू कर दिया है। इतना ही नही कुछ संभावित उम्मीदवारों ने तो अपने घरों में दरबार लगाना भी शुरू कर दिया है।
बात करते है पालिका के चेयरमैन उम्मीदवारों की तो इस बार पालिका के चेयरमैन पद के उम्मीदवारों की फरिस्त काफी लंबी है। जिन लोगों ने हालही में विधायक पद के लिए टिकट की मागं की थी, उन्हें भाजपा शीर्ष नेतृत्व व स्थानीय प्रतिनिधियों ने पालिका का चुनाव लड़ाने का आश्वासन देकर जंहा सहयोग किए जाने का लाॅलीपोप थमाया था, वह भी इस दौड में अब शामिल है। ऐसे मोदीनगर में कई उम्मीदवारों की सूची लंबी है। पालिका चेयरमैन पद के लिए इस बार सबसे पहले भाजपा से पूर्व पालिकाध्यक्ष पं0 रामआसरे शर्मा, डाॅ0 पवन सिंघल, नीरज त्यागी, सभासद आशीष त्यागी, दिनेश सिंघल, वर्तनमान चेयरमैन अशोक माहेश्वरी सहित अनेक नाम शामिल माने जा रहे है।
क्या कहते है संभावित दावेदार
भाजपा के टिकट की दावेदारी करने वाले अधिकतर दावेदार का कहना है कि अगर शीर्ष नेतृत्व उन्हें टिकट देता है तो मजबूती के साथ चुनाव लडेंगे।