Modinagar | मोदीनगर में दिन में रेकी कर रात को वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से डेढ़ महीने पहले चोरी हुए ट्रॉला और ट्रैक्टर बरामद कर लिया है। बदमाश वाहन चोरी करके सस्ते दाम पर ग्रामीण क्षेत्र में बेचते थे।
एसीपी मोदीनगर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गत 15 नवम्बर को गांव बेगमाबाद से एक ट्रॉला चोरी हुआ था। किसान सुमित ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया था। उन्होंने बताया कि सोमवर सुबह पुलिस ने दिल्ली मेरठ मार्ग से सूचना के आधार पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया।
ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते दामों में बेचते
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम फसील निवासी गांव अछैजा हापुड़, असरफ निवासी लिसाडी गेट मेरठ और वाजिद निवासी कलीहर रुडकी उत्तराखंड बताया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी किया गया ट्रॉला और ट्रैक्टर बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह दिन में रेकी करके यह देख लेते हैं कि कोई वाहन सड़क पर खड़ा है फिर उसी वाहन को रात में चोरी कर लेते थे। उन्होंने बताया कि वह चोरी किए गए वाहनों को ग्रामीण क्षेत्र में काफी सस्ते दामों पर बेचते थे।