मोदीनगर। (दिशा भूमि संवाददाता) मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे (डीएमई) पर भोजपुर टोल टैक्स पर कार में सवार आधा दर्जन से अधिक युवको ने शराब पीने के बाद जमकर उत्पात मचाया। युवको ने टोलकर्मियों से मारपीट भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है। एसीपी रितिक त्रिपाठी ने बताया कि डीएमई के भोजपुर टोल टैक्स के पास कार सवार आठ युवक शराब पी रहें थे,जिसका टोलकर्मियों ने विरोध किया तो इन लोगों ने गाली गलौच देते हुये मारपीट शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देख भी आरोपी हुडदंग करने लगे। उसके बाद पुलिस ने कार में सवार निलौहा निवासीगण नितिन, दो युवक एक ही नाम के विकास,चीनू के अलावा खतौली के छछरपुर गांव के रहने वाले सांरग, मिलनजीत, रवीकुमार, अनुज सहित आठ को गिरफ्तार कर कार को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज कर दिया गया।