Modinagar। एक यूनिवर्सिटी के पास संचालित ओयो होटल में दूसरे संप्रदाय के युवक के साथ युवती के मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। युवक ने मौके से भागने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं ने उसकी धुनाई कर दी। आखिर में कार्यकर्ताओं ने युवती द्वारा युवक को राखी बंधवाई गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दूसरी ओर पुलिस ने घटना की जानकारी से इंकार किया है।
सौंदा चैकी क्षेत्र में एक निजी यूनिवर्सिटी के आसपास काफी संख्या में होटल संचालित हैं। मंगलवार को एक युवती दूसरे संप्रदाय के युवक के साथ होटल पहुंची। इसकी भनक लगते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और दोनों को पकड़कर हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच युवक ने चकमा देकर होटल से भागने की कोशिश की तो कार्यकर्ता तैश में आ गए और उसे दबोचकर धुनाई शुरू कर दी। युवक-युवती द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर माहौल गरमा गया। कार्यकर्ताओं ने युवक से मारपीट के साथ ही युवती को भी खरी खोटी सुनाई।
राखी बंधवाकर पैर छुवाए
हंगामे के बीच कार्यकर्ताओं ने युवती द्वारा युवक को राखी बंधवाने का फैसला लिया। इसके लिए कलावे की राखी बंधवाकर युवती को थमा दी गई। युवती ने युवक को राखी बांधी और इसके बाद कार्यकर्ताओं ने युवक ने युवती के पैर भी छुवाए। इसके बाद दोनों को अलग-अलग रवाना कर दिया। थोड़ी देर बाद ही राखी बंधवाने व पैर छूने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। निवाड़ी थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि घटना उनकी जानकारी में नहीं है। मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *