Modinagar | गोविंदपुरी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक मकान में किराये पर रह रहें युवक ने चार बच्चों की मां को झाँसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। इस शर्मनाक घटना की विडियों क्लिप बनाने में आरोपी की माँ पर भी षडयंत्र रचने का आरोप हैं। युवक उसे डरा धमकाकर उसे हजारों रूपये वसूलता रहा। विरोध जताने पर आरोपी युवक उसकी अश्लील फोटो नेट पर डालने की धमकी देकर उसके साथ शर्मनाक घटना को अंजाम दे रहा हैं। पीडिता ने इस बावत मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान होकर एसएसपी से न्याय दिलाने की गुहार लगायी हैं। साथ ही न्याय न मिलने पर एसएसपी मुख्यालय गेट पर आत्मदाह करने की धमकी दी हैं।
मोदीनगर थानान्तर्गत एक गांव निवासी महिला जिस मकान में रहती है। आरोप है कि उसी मकान में एक युवक किराये पर रहता हैं। युवक ने नहाते वक्त एक बार उसकी अश्लील विडियों बना ली ओर विडियों दिखाकर झाँसे में लेकर शादी करने का दवाब बनाया। विरोध जताने पर युवक ने षडयंत्र के तहत उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। और उसकी भी क्लिप बना ली। महिला ने एसएसपी मुनिराज को दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि युवक अब उसकी फोटो नेट पर डालकर बदनाम करने की धमकी दे रहा हैं।
उसने धमकी देकर अब तक कई बार दस-दस हजार रूपयें वसूला चुका हैं। पीड़िता व उसका पति मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान हो चुके हैं। पीडिता ने स्थानीय पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने जब कोई कार्यवाही नहीं की तो एसएसपी से शिकायत की। साथ ही चेताया है यदि व उसके परिवार को न्याय नहीं मिला, तो वह एसएसपी आफिस के गेट पर आत्मदाह को मजबूर होगी। एसएसपी ने इस बावत सीओ सुनील कुमार को जांच सौंपते हुए, जांच रिपोर्ट तलब की हैं।
