मोदीनगर। महामारी रोकने पर सभी का जोर है लेकिन सड़कों पर पड़े कूड़े के ढेर किसी को दिखाई नहीं दे रहे है। बरसात में कूड़े के ढेर बदबू में तब्दील होंगे और संक्रमण फैलाकर बीमारियों को निमंत्रण दे सकते हैं।
बरसात के सीजन में हर साल शहर के हालत बदतर बन जाते हैं। दावे चाहे जो किये जा रहे हो, लेकिन इस बार भी बरसात के सीजन में इस झंझट से निजात मिलने वाली नहीं है, क्योंकि शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। बोर्ड बैठक में भी कई बार सफाई का मुद्दा उठ चुका है, लेकिन सफाई की सूरत नहीं सुधर चुकी। कांग्रेसी नेता अभिवन शर्मा का कहना है कि सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है। डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की योजना भी परवान नहीं चढ़ सकी है। पालिका सफाई निरीक्षक मुरारी लाल का कहना है कि सफाई व्यवस्था पहले से काफी सुधरी है। कूड़ा भी उठाया जा रहा है। बरसात के सीजन में भी कर्मचारी नियमित कूड़ा उठाते हैं।