Modinagar। करीब पांच दिन पूर्व मोदीनगर के गांव सीकरीकला स्थित एक पब्लिक स्कूल की बस में सवार एक छात्र की बस का शीशा टूट कर घायल होने के मामले में पुलिस प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है, जिससे क्षुब्ध होकर घायल छात्र के परिजनो ने मंगलवार को थाने के सामने प्रदर्शन कर आरोपी स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है। साथ ही चेताया है कि यदि इस प्रकरण पर कोई कार्यवाही नही की गयी तो बड़ा आंदोलन किया जायेंगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थानान्तर्गत सीकरी रोड निवासी बिट्टू का (14) वर्षीय पुत्र रौनक गांव सीकरीकला स्थित मार्डन एकडेमी में कक्षा आठ का छात्र है, जब 12 मई को वह स्कूल की बस से घर आ रहा था तो इस बीच अचानक बस का शीशा टूटकर उसके हाथ में जा लगा, जिससे छात्र के हाथ से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया। उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। घायल छात्र के परिजनों ने इस सबंध में पुलिस प्रशासन से शिकायत की, लेकिन शिकायत को गंभीरता से ना लेने पर पांच दिन बाद परिजन थाने पहुंचे ओर स्कूल प्रबंधको के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे नीरज गुर्जर ने कहा कि यदि प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ 24घंटे के भीतर मामला दर्ज नही किया तो इस प्रकरण को लेकर एसएसपी मुख्यालय पर परिजन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगे। उधर स्कूल प्रबंधक सारे मामले को मैनेज करने की जुगत में लगे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।