तमिलनाडु में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में शिवाकाशी से ए एम एस जी अशोकन के जीत से समस्त कलचुरि समाज में ख़ुशी की लहर है। नवनिर्वाचित विधायक अशोकन जी कलचुरि वंशीय वर्ग नाडार समाज से आते हैं। तमिलनाडु में नाडार समाज एक सशक्त व संगठित समाज माना जाता है। अशोकन जी नाडार समाज के अग्रणी समाजसेवक के रूप में पहचाने जाते हैं।
कलचुरि वंशीय वर्गों को जोड़नेवाली राष्ट्र्रीय संस्था भारतीय कलचुरि जायसवाल समवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने इस जीत पर ख़ुशी जताई है। उन्होंने कहा कि कलचुरि महासभा के चुनाव समिति के सदस्य अशोकन जी की जीत से शिवाकाशी क्षेत्र के उन्नति का मार्ग खुल गया है। उनकी जोरदार जीत पर समस्त कलचुरि समाज की ओर से बधाई व्यक्त करता हूँ।
शिवाकाशी विधानसभा की हुई मतगणनानुसार अशोकन जी कुल मतदान का 42.66 % हिस्सा लेते हुए 78,947 मत प्राप्त करते हुए जीत हासिल की हैं।