Modinagar |  बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में प्रथम पाली में हाईस्कूल हिंदी विषय की परीक्षा देने पंहुचे छात्रों का प्रवेश करते समय विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल व उनकी टीम द्वारा फूल बरसा कर छात्र व छात्राओं को प्रोत्साहित कर अच्छे अंक लाने का आशीर्वाद दिया।
छात्रों को स्वच्छ, सुंदर व हरेभरे वातावरण में बिना किसी दबाव के परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया गया। प्रथम पाली में हाई स्कूल के 440 छात्रों में से 404 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी 36 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहें। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के हिंदी विषय के 503 परीक्षार्थियों में से 451 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी व 52 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित । रहें प्रशासन द्वारा नियुक्त बाहय केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य सर्वोंदय विद्या मंदिर फजलगढ़ यशपाल सिंह, स्टैटिक मजिस्ट्रेट डॉ0 नीरज कुमार परीक्षा के दौरान उपस्थित रहें। एसडीएम शुभांगी शुक्ला व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नियुक्त जनपद पर्यवेक्षक डॉ0 अशोक कुमार सिंह व सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिशासी अभियंता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा के सफल संचालन की व्यवस्था व विद्यालय के हरेभरे वातावरण की व परीक्षा कक्षों की सभी ने जमकर प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *