मोदीनगर।दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से प्रभावित किसानों का एक समान मुआवजे की माँग को लेकर किसानों का 10 वे दिन भी तहसील मुख्यालय पर धरना जारी रहा।बुधवार को धरने की अध्यक्षता सतवीर सिंह एवं मंच का संचालन शक्ति नेहरा द्वारा किया गया।क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में भूपिंदर सिंह,कृष्ण वीर सिंह,राजकुमार,वेदपाल एवं ओंकार सिंह रहे।धरने पर सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे। धरने को समर्थन देने वालों में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी एवं समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष कमलेश चौधरी एवं उनकी टीम ने किसानों का समर्थन पत्र देकर हौसला बढ़ाया।साथ ही सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों से जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान किए जाने की माँग की।आंदोलन के संयोजक एवं किसान नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ बबली गुर्जर एवं सतीश राठी ने बताया कि हमारा धरना तहसील परिसर में लगातार जारी रहेगा जब तक किसानों की समस्याओं का पूर्ण रूप से समाधान नहीं हो जाएगा जब तक किसान यहां से उठने वाला नहीं है।प्रसपा के युवा अध्यक्ष अमित जानी ने बताया कि आने वाली 28 तारीख को प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव एवं पूर्व सांसद एवं मंत्री राजा भैया किसानों के इस आंदोलन में अपना सहयोग और समर्थन करने के लिए तहसील मोदीनगर पहुंचेंगे।मुख्य रूप से रणबीर दहिया,सत्येंद्र तोमर सुनील शर्मा,मास्टर कर्म सिंह, महेश प्रधान,गजेंद्र प्रधान,सुनील प्रधान,सतपाल दोसा,अनिल चौधरी,हाजी अल्ताफ आदि ने सभा को संबोधित किया।