मोदीनगर। तीन दिन पूर्व रात्रि में आई आंधी व बारिश के कारण निवाडी बिजली घर से जुडे गांव खिंदोडा, झलावा, कुन्हैडा, सुराना, महम्दपुर आदि में बिजली की आपूर्ति बंद होने से किसानों की धान की पौध बर्बाद होने के कगार पर आ खडी हुई है। लाँकडाउन के दौर में किसानो के समक्ष परेशानी दिन प्रतिदिन बढती जा रही है।
गुरूवार को भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष सतेद्र त्यागी ने बिजली घर पंहुचकर चेतावनी दी है कि यदि इन गांवो में आपूर्ति 24 घंटे में ठीक नही की गयी तो विधुत अधिकारियां का घेराव किया जायेगा। निवाडी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में तीन दिन से खेतों की सप्लाई बंद होने से किसानों में बड़ा रोष है। अगर कल तक इन गांवों की खेतों की सप्लाई चालू न की गई तो इन गांवों के किसान भाकियू के बैनर तले निवाड़ी बिजली घर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगो में भूलेराम शर्मा कुन्हंडा, मुकेश त्यागी मोहम्मदपुर, विनीत त्यागी, मनोज त्यागी, उम्मेद अली, मदन लाल फौजी, सुन्दर लाल फौजी उपाध्यक्ष सतेन्द्र त्यागी, अयुब खान मौजूद रहें।