Modinagar | सौतली माँ पर बेटे ने मकान कब्जा करने का विरोध जताया। आरोप है कि आरोपी मां ने दबंगो को बुलाकर बेटे को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। गांव बेगमाबाद के धर्मपुरी निवासी वरूण होमगार्ड की दूसरी शादी है। पहली पत्नि के बेटे का आरोप है कि उसकी सौतली मां उसके पुश्तनी मकान पर कब्जा करने का षडयंत्र रच रही है, विरोध जताने पर उसने दबंगो को बुलाकर उसके साथ मारपीट कराई और मकान पर कब्जा कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दी तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाही किए जाने की बात कही जा रही है।