Modinagarमिशन शक्ति के तहत जब से क्षेत्र में एंटी रोमियो टीम सक्रिय हुई, तभी से महिलाएं व छात्राएं खुद को सुरक्षित महसूस करने लगी हैं। जहां काॅलेज व कोचिग सेंटर के बाहर मनचलों का जमावड़ा रहता था। वह आती जाती छात्राओं पर फब्तियां कसते थे। वहां पर अब शांति रहती है। पुलिस के चाबुक से अब मनचले घरों में कैद हो गए और छात्राएं बेखौफ होकर काॅलेज व कोचिग जा रही हैं। कालेजों के बाहर बेवजह खड़े रहने वाले मनचले भी अब नहीं दिखते हैं। यही वजह है कि छात्राओं से छेड़खानी की घटनाओं में भी कमी आई है। इतना ही नहीं, मोबाइल व पर्स झपटमारी की घटनाएं भी काफी हद तक थम गई हैं। वरना हर दिन झपटमारी की घटना सामने आती थी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पहले नवरात्र से ही मिशन शक्ति को फिर से शुरू किया। इसके लिए थानेवार अलग-अलग टीम बनाई गई, जिसमें महिला दरोगा व पुलिस कर्मियों को रखा गया। रोजाना एंटी रोमियो टीम काॅलेज, स्कूल, कोचिग सेंटर के अलावा शहर में सार्वजनिक जगहों पर जाकर महिलाओं व छात्राओं से पूछताछ करती हैं। यदि कोई मनचला उन्हें तंग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होती है। इतना ही नहीं, टीम के सदस्यों ने स्कूल, काॅलेज के बाहर बेवजह खड़े मनचलों को भी फटकार लगाकर भगाया। इस अभियान का असर अब धरातल पर दिखने लगा है। पहले कालेज के बाहर मनचले खड़े रहते थे। आते जाते समय फब्तियां कसते थे। लेकिन, जब से एंटी रोमियो टीम कालेज पर आने लगी। तभी से राहत मिली है। अब कोई फब्तियां नहीं कसता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *