Modinagar – जंगल से भटकर इंसानों की बस्ती में पहुंचे डरे-सहमे बेजुबान बारहसिंघा के लिए वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसकी जान बचाई ।
जंगल से भटकर गांव बिसोखर में पहुंचे एक बारहसिंघा को गुरूवार को वन विभाग के कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसकी जान बचाई,। दोपहर के समय स्थानीय लोगों ने एक बारहसिघा को बस्ती के नाले में देखा। जैसे ही बारहसिंघा के मिलने की खबर बस्ती में फैली तो लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस व अन्य लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। कुछ ही देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पंहुी और बारहसिंघा को पकड़ने में वन विभाग की टीम के पसीने छूट गए। कभी उनके हाथों से वह भागने का प्रयास करने लगा तो कभी डरा सहमा शांत हो गया। करीब एक घंटेे से अधिक समय तक वह नाले में ही उछलता-कूदता रहा। जो भी उसे देखता तो पहले सहम जाता, फिर चेहरे पर मुस्कुराहट आजाती। आखिर वन विभाग की टीम ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया, और वन विभाग की टीम उसे मुरादगर स्थित वन विभाग में उपचार के लिए ले गई। वन विभाग मुरादगनर के रेंज वन क्षेत्राधिकारी लठूर सिंह ने बताया कि अक्सर गर्मीयों के दिनों में जंगल से जानवर शहरी इलाकों में आ जाते है। गुरूवार को उन्हें सूचना मिली कि मोदीनगर के गांव बिसोखर के नाले में बाहरसिंघा घूम रहा है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, वहा जमा भीड़ को देखकर बाहरसिंघा डर सा गया, इसलिए उसे पकड़ने में करीब एक घंटा लगा। गर्मीयों में अक्सर जानवर जंगल से बाहर निकल आते हैं। पानी की तलाश में जानवर इंसानी बस्तियों की ओर रुख करते हैं। वन विभाग की टीम में वन रक्षक रोहित शर्मा, शाहिद मलिक, फैयाज, महेन्द्र, प्रताप सिंह, श्याम बिहारी आदि मौजूद रहें।
UP News
