Modinagar |  मोदीनगर की गोविन्दुपरी कॉलोनी स्थित निष्काम भवन में निष्काम सेवक जत्थे की ओर से सोमवर को बेटियां दी लोहड़ी के नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था ने बेटियों को सम्मान देने के लिए एक नई पहल करते हुए बेघ्टियों की लोहड़ी की शुरुआत की। कार्यक्रम में साल भर से कम आयु की बच्चियों को उपहार के अलावा धनराशि भी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ. मंजू शिवाच तथा उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद बेटों की लोहड़ी के उत्सव की भांति ही बेटियों की लोहड़ी का उत्सव मनाया गया। बेटियां दी लोहड़ी में पंजाबी थीम पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस साल 31 बच्चियों की मनाई गई लोहड़ी
विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने संस्था की इस पहल की प्रशंसा की। कहा कि निष्काम सेवक जत्थे ने बेटियों को लेकर एक बड़ा संदेश समाज को देने की पहल की है। संस्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2022 में जन्म लेनी वाली 31 बेटियों को चिह्नित कर उनकी लोहड़ी मनाई गई। 10 बेटियों को 5100 रुपये का चेक दिया गयां। संस्था की ओर से बच्चियों को उपहार दिए गए। 10 बेटियों को 5100 रुपये का चेक दिया गया। कार्यक्रम में एसडीएम सदर विनय कुमार, एसडीएम गौतम बुद्ध नगर कोमल पंवार, तहसीलदार हरी प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार गाजियाबाद प्रतीत सिंह, नायब तहसीलदार मोदीनगर स्वाति गुप्ता ने भी अपने विचार रखें। संस्था के सरंक्षक चानन लाल ढींगरा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विपिन जग्गी एवं अगमप्रती सिंह ने किया। इस अवसर पर अरविंद सिंह, जसदीप सिंह, रविकांत ठाकुर, जसप्रीत सिंह, एहसास महिला समिति की अध्यक्ष अनुप्रीत कौर राहुल बाबा, जगमोहन सिंह तथा प्रमोद कुमार आदि सहित सैकड़ों मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *