Modinagar बदमाशों ने एक युवक को पहले कार में लिफ्ट दी। इसके बाद उससे एटीएम कार्ड छीनकर खाते से एक लाख पांच हजार रुपये निकाल लिए। मामला तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है
गांव सैदपुर निवासी इसरान गाजियाबाद जटवाड़ा कॉलोनी में हेयर ड्रेसर की दुकान चलाता है। वह गाजियाबाद जाने के लिए दिल्ली.मेरठ मार्ग पर खड़े थे, तभी एक कार आकर रुकी। उसमें तीन युवक बैठे थे। कार सवारों ने इसरार को भी कार में बैठा लिया। इसरार ने बताया कि कार सवार खुद को पुलिस वाले बता रहें थे। आरोपियों ने बातों में उलझा कर इसरार से 15 सौ रुपये और एटीएम कार्ड ले लिया। इसके बाद पिन नंबर भी पूछ लिया। जब वह दिल्ली.मेरठ मार्ग पर गांव मनोटा के पास यूटर्न पर पहुंचे तो उन्होंने इसरार को कार से उतार दिया और कहा कि हम साहब से बात कर थोड़ी देर में आते हैं। काफी देर इंतजार के बाद भी जब वह नहीं आए तो इसरार ने मोबाइल ऑन किया, लेकिन वह नहीं हुआ। जब उसने देखा तो मोबाइल से बैटरी और सिम भी गायब था। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।