Modinagar एक फैक्टरी में सीढ़ी लगाकर अंदर आए दस बदमाशों ने सात लाख रुपये का कॉपर वायर चोरी कर लिया। सूचना पर सुबह तीन बजे फैक्टरी पहुंचे कर्मचारी को बंधक बनाकर उसकी बाइक व मोबाइल लूट लिया। लूट का विरोध करने पर तमंचे की बट मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। फैक्टरी स्वामी ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। नगर की गोविन्दपुरी कॉलोनी निवासी संजय धामा पुत्र धर्मपाल सिंह की सिखैडा मार्ग औद्योगिक क्षेत्र में धामा इंटरप्राईजेज के नाम से फैक्टरी है। फैक्टरी में दस से बारह मजदूरी काम करते है। रविवार शाम को संजय धामा फैक्टरी के अंदर ओवरटाइम कर रहे मजदूर पंकज व राहुल को छोड़कर चले गए। रात को बारह बजे तक काम करने के बाद दोनों आफिस को लॉक करके सो गए। पौने दो बजे के आसपास पंकज की आंख खुली तो उसने सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर देखा कि कुछ लोग फैक्टरी के अंदर से सामान ढो रहे है। इसके बाद दोनों मजदूरों ने इसकी सूचना फैक्टरी स्वामी को फोन दी और डायल 112 पर भी फोन किया। काफी प्रयास करने के बाद भी डायल 112 नहीं मिला। काफी देर बीत जाने के बाद भी जब कोई नहीं पहुंचा तो पकंज ने पास ही रहने वाले फैक्टरी के मजदूर मधु को फोन किया।
बंधक बनाकर लूट ली बाइक व मोबाइल
सूचना मिलते ही मधु बाइक लेकर फैक्टरी पहंुच गया। उसने देखा कि दस से बारह बदमाश फैक्टरी के अंदर से सामान लाकर मिनी ट्रक में भर रहे है। सभी के हाथ में हथियार है। जैसे ही मधु फैक्टरी के पास पहुंचा तो बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर उससे बाइक व मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर उसे तमंचे की बट मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।
आठ लाख का सामान भरकर ले गए बदमाश
फैक्टरी स्वामी संजय धामा ने बताया कि सूचना पर सुबह चार बजे जब पहुंचा तो मधु फैक्टरी गेट पर ही पड़ा हुआ था। पहले उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। उन्होने बताया कि बदमाश फैक्टरी से आठ लाख रुपये का कॉपर ले गए है। उन्होने बताया कि बदमाश कार व मिनी ट्रक में सवार होकर आए थे। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाशों के पास हथियार थे। यदि मजदूर पंकज व राहुल का पता चल जाता तो वह कुछ नहीं कर सकते है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि फैक्टरी स्वामी संजय धामा ने चोरी की तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। बदमाश मुरादनगर की ओर फरार हुए है। पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।